76th Republic Day celebrations were held with enthusiasm, Kanker MP Bhojraj Nag hoisted the flag at the mini stadium in Sukma
स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
रायपुर / 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग ने सुकमा जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने कलेक्टर श्री देवेश कुमार धु्रव, पुलिस अधीक्षक श्री किरण गंगाराम चव्हाण एवं परेड कमांडर के साथ सुसज्जित वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके पश्चात श्री नाग ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन किया। इसके बाद तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।
सांसद श्री नाग ने नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आदिवासी विकास विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को झांकी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आदिवासी विकास विभाग, द्वितीय स्थान पर महिला एवं बाल विकास विभाग और तृतीय स्थान पर शिक्षा विभाग को पुरस्कृत किया गया।
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रथम स्थान आकार आवासीय विद्यालय सुकमा, द्वितीय स्थान सेजेस बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा और तृतीय स्थान मदर टेरेसा इंग्लिश स्कूल सुकमा को प्राप्त हुआ। परेड कमांडर डीएसपी मोनिका श्याम के नेतृत्व में मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी। परेड प्रदर्शन के सीनियर विंग में प्रथम स्थान सीआरपीएफ, द्वितीय स्थान जिला महिला पुलिस बल तथा तृतीय स्थान छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल को प्राप्त हुआ। इसी तरह परेड जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल सुकमा, द्वितीय स्थान कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा और तृतीय स्थान पर आईएमएसटी स्कूल सुकमा का रहा।
गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे