Home Blog 76 वें गणतंत्र दिवस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने फहराया तिरंगा,शहीदों...

76 वें गणतंत्र दिवस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने फहराया तिरंगा,शहीदों के परिजनों का किया सम्मान

0

Finance Minister OP Choudhary hoisted the tricolor on the 76th Republic Day, honored the families of the martyrs

स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

शासकीय योजनाओं पर आधारित जीवंत झांकी का प्रदर्शन

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

रायपुर / 76वां गणतंत्र पर्व बिलासपुर में गरिमामय माहौल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मंत्री श्री चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाए और हर्षाेल्लास और उमंग के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। श्री चौधरी ने नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले 139 अधिकारी-कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन

परेड कमाण्डर प्रशिक्षु आईपीएस श्री सुमीत कुमार द्वारा राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी गई। परेड कमाण्डर के नेतृत्व में पूरे परिधान में सजे हुए 13 प्लाटूनों ने भव्य एवं आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया। परेड में सीनियर कैटेगरी में पहला स्थान जिला पुलिस बल महिला एवं दूसरा स्थान सशक्त पुलिस बटालियन सकरी को मिला। जूनियर कैटगरी में पहला स्थान जूनियर डिवीजन एनसीसी गर्ल्स, दूसरा स्थान गाइड जूनियर डिवीजन और तीसरा स्थान सीनियर एनसीसी गर्ल्स को मिला।

स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विकास कार्याे की मनोहारी झांकी ने सबका मन मोह लिया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहला पुरस्कार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पचपेड़ी, दूसरा पुरस्कार एम. एल. बी. कन्या शाला, तीसरा पुरस्कार टाईम्स एजुकेशन मल्हार को मिला। इसके अलावा शासकीय कन्या स्कूल सरकण्डा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, देवकीनंदन कन्या शाला और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला की प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही।

शासन की फ्लैगशीप योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया। झांकी में छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में हुए विकास कार्याे पर केन्द्रित शासकीय विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों की शानदार झांकी निकाली गई। झांकी में पहला स्थान केन्दीय जेल बिलासपुर, दूसरा पुरस्कार जिला पंचायत और तीसरा पुरस्कार स्कूल शिक्षा विभाग को मिला। समारोह स्थल में प्रदर्शन के बाद सभी झांकियों का शहर में भ्रमण कराया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहंुच सके।

कार्यक्रम में विधायक श्री सुशांत शुक्ला, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here