On the birthday of daughter Manya Mishra, Sanjay Mishra distributed free food to the relatives of patients in the Mother and Child Hospital. Manya Mishra
बैंगलुरु में बैंक में कार्यरत हैं। इस विशेष अवसर पर उनकी पत्नी अर्चना मिश्रा, पुत्र सार्थक मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
इस दौरान पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ के संरक्षक द्वय डॉ प्रशांत पांडेय एवं प्रेम नारायण मौर्य, बिहारी खत्री, नवीन चंद्र झा, लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह, भागवत सिंह ठाकुर सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से किया गया निःशुल्क भोजन वितरण।