Home Blog अस्पताल में स्वच्छता एवं बेहतर सुविधा मुहैया कराकर लोगों का बढ़ाएं विश्वास...

अस्पताल में स्वच्छता एवं बेहतर सुविधा मुहैया कराकर लोगों का बढ़ाएं विश्वास -कलेक्टर

0

Increase people’s trust by providing cleanliness and better facilities in the hospital – Collector

सी एच सी कसडोल में शीघ्र होगी सिजेरियन डिलीवरी क़ी सुविधा

योजनाओं के क्रियान्वयन में कमजोर प्रदर्शन पर 4आर एच ओ एवं 2 ए एन एम क़ो नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग क़ी समीक्षा बैठक

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार- 29 जनवरी 2025/ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार क़ो स्वास्थ्य विभाग क़ी समीक्षा बैठक में फर्स्ट रिफरल यूनिट सीएचसी कसडोल में भी सिजेरियन डिलीवरी क़ी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनेस्थेशियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी क़ो दिए। वर्तमान में सी एच सी कसडोल सहित तीन फर्स्ट रिफरल यूनिट हैं जिनमे जिला अस्पताल बलौदाबाजार एवं सी एच सी भाटापारा में सिजेरियन डिलीवरी हो रही है।संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, आर एच ओ, सी एच ओ एवं एएनएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। समीक्षा के दौरान आयुष्मान योजना एवं संस्थागत प्रसव में कमजोर प्रदर्शन पर मटिया, तेलासी, कुसमी एवं जारा के आर एच ओ एवं बलौदाबाजार के पीएचसी षष्ठी मंदिर व बेसिक शाला के ए एन एम क़ो कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जिलेवासियो क़ो बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हम सबकी प्राथमिकता है। सभी अस्पतालों में स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं सकारात्मक व्यवहार से लोगों का विश्वास बढ़ाये। सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव जरूर हो।यदि गांव के लोग अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डिलीवरी के लिए जाते है तो उन्हें अपने स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी कराने प्रोत्साहित करें। उन्होंने सभी योजनाओं में संकेतक़ के अनुसार प्रगति लाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करने कहा एवं बीएमओ क़ो नियमित रूप से मैदानी अमलों क़ी बैठक लेकर सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार – भाटापारा जिला औद्योगिक जिला होने के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे आपात स्थित के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा। सभी सीएचसी, पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में दवाई क़ी पर्याप्त उपलब्धता हो। स्टॉक में कमी होने से पहले ही जिला कार्यालय क़ो सूचित करें। इसीतरह एम्बुलेंस क़ी उपलब्धता भी समय पर हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड एवं आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का पंजीयन एवं कार्ड वितरण के लिए ठोस रणनीति बनाने कहा।

बैठक में आयुष्मान योजना, सिकल सेल स्क्रीनिंग, टी बी स्क्रीनिंग, हायपरटेंशन स्क्रीनिंग, टेली कंसल्टेशन, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, निक्षय मित्र,टीकाकरण, एनआरसी, एन क्यू ए एस एवं नवाचार गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा करते हुए जरूर निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here