Home Blog भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने दी नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन को बधाई

भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने दी नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन को बधाई

0

BJP legal cell congratulates newly elected mayor Jivardhan

रायगढ़:- भाजपा विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिकवक्ताओं ने आज जिला भाजपा कार्यकालय में नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान से सौजन्य मुलाक़ात करते हुए बधाई दी । इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं महेन्द्र सिंह यादव प्रदेश कार्य समिति सदस्य विधि प्रकोष्ठ, फुलसिंग यादव, मनीष पांडे, मेदनी प्रसाद मिश्रा, मुकेश साहू, आशीष दुबे, प्रभात द्विवेदी, प्रदीप राठौर, निशांत चौबे, सी एम नामदेव, श्री तिवारी जी , सुरेंद्र पाणिग्रही, वैभव मिश्रा, सुनील शर्मा, शकुंतला चौहान, अजित पटेल, कौशल राजपूत की मौजूदगी रही। महापौर जीवर्धन ने अधिवक्ताओं से मिले सहयोग के प्रति आभार जताते हुए कहा यह जीत आप सभी के सहयोग से मिली है। सुग्घर रई गढ़ की कल्पना को साकार करने हेतु माननीय विधायक ओपी चौधरी के सपनों को ईमानदारी से पूरा करूंगा ताकि विकसित रायगढ़ का लाभ जनता को मिल सके

Ro.No - 13207/134

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here