Martyr’s Day on January 30
रायपुर / भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे सभी शासकीय/अर्धशासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शहीद दिवस के आयोजन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कार्यालयों प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शहीद दिवस की महत्ता को प्रचारित करने के उद्देश्य से देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका तथा राष्ट्रीय एकता से संबंधित विषय पर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है।
![](https://kirandoot.com/wp-content/uploads/2023/12/1-1-750x567.jpg)
![](https://kirandoot.com/wp-content/uploads/2024/01/4.jpg)