गाजीपुर। पारसनाथ कुशवाहा

भीमापार सैदपुर गाजीपुर रविवार को भीमापार में बाबा भटकेश्वर नाथ महादेव के स्थान पर स्थित अखाड़े में देश के कई नामी पहलवानों ने भाग लिया और अपना दमखम दिखाया पहलवानों का दाव पेच देख मौके पर मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठे उन्होंने ताली बजाकर पहलवानों की हौसलाफजाई की। सबसे रोचक मुकाबला डेढ़ लाख रुपए की इनामी कुश्ती हिंद केसरी पहलवान रामेश्वर यादव और सब इंस्पेक्टर पहलवान बाबर के बीच रहा जो बराबरी पर छूटा इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह (बबलू) ने अच्छे पहलवानों के लिए गद्दे की व्यवस्था करने की बात कही व व्यवस्थापक अनंत सिंह प्रिंस से इंटरनेशनल पहलान तैयार करने को कहा। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कुश्ती आगे बढ़ रही है हम उम्मीद करते हैं कि यहां से कुछ पहलवान दीजिए जिसको इंटरनेशनल बनाया जाए अगर पहलवान में क्षमता है तो भारतीय कुश्ती संघ उनकी सारी व्यवस्था करेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह चंचल ने बताया कि यहां से खिलाड़ी उठाते हैं तो देश-विदेश में नाम करते हैं मंदिर के रोड और अखाड़े के सुंदरीकरण के लिए उन्होंने सरकार से प्रस्ताव देने की बात कही। मौके पर सपा नेता देवराज सिंह ठाकुर, आशीष श्रीवास्तव, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अनंत सिंह प्रिंस ने साफा बांधकर माला पहनाकर किया इस दौरान कुश्ती देखने हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।