Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों की फायरिंग एवं आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद और एक...

नक्सलियों की फायरिंग एवं आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद और एक घायल

0

 

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम का शपथ ग्रहण हुआ लेकिन उससे पहले नारायणपुर में नक्सली घटना में एक जवान शहीद हो गया है। वही एक जवान घायल है। बताया जा रहा है कि सर्चिग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की इस दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में जवान आ गया । एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया छोटेडोंगर के आमदई खदान में सुरक्षा देने जवान गए थे। इसी दौरान सुबह 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान IED विस्फोट भी हुआ। इस घटना में सीएएफ जवान कमलेश साहू शहीद हो गए। एक अन्य जवान विनय कुमार घायल हुए हैं। आईटीबीपी के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

RO NO - 12784/135  

आमदई माइंस में IED ब्लास्ट

छोटेडोंगर आमदई माइंस की सुरक्षा में लगे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया। नक्सली लगातार आमदई माइंस के खिलाफ है। माइंस में जगह जगह आईईडी लगाने की चेतावनी नक्सलियों ने दी थी। इससे कुछ दिन पहले IED ब्लास्ट में आमदई माइंस में काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। शहीद जवान का नाम कमलेश साहू है. जो सीएएफ का बताया जा रहा है और जांजगीर चांपा के हसौद गांव का रहने वाला है. घायल जवान का नाम विनय कुमार है, जो बालोद जिले के सोनपुर का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here