Home Blog छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों के बदले प्रभार, जिलों में कलेक्टर , सीईओ...

छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों के बदले प्रभार, जिलों में कलेक्टर , सीईओ की हुई पदस्थापना, पढ़िए आदेश…

0

Charges of IAS officers changed in Chhattisgarh, Collectors, CEOs posted in districts, read the order…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं और अन्य अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Ro.No - 13073/128

ये हुए बड़े बदलाव:

अभिजीत सिंह (IAS 2012): विशेष सचिव, गृह एवं जेल विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, सचिव लोक सेवा आयोग को दुर्ग जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

अविनाश मिश्रा (IAS 2018): रायपुर नगर निगम के आयुक्त और अतिरिक्त प्रभार स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक को धमतरी जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

सुश्री रेना जमील (IAS 2019): वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की उप सचिव को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ लोक सेवा आयोग की सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

विश्वदीप (IAS 2019): वर्तमान में रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) को रायपुर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, उन्हें स्मार्ट सिटी, रायपुर के प्रबंध संचालक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कुमार बिश्वरंजन (IAS 2020): चिप्स (CHiPS) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर को रायपुर जिला पंचायत रायपुर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here