Home Blog पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ ने मनाया होली मिलन समारोह , महिला इकाई ने...

पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ ने मनाया होली मिलन समारोह , महिला इकाई ने सांस्कृतिक रंगों से सराबोर की शाम

0

Purvanchal Bhojpuri Samaj Raigarh celebrated Holi Milan ceremony, women’s unit filled the evening with cultural colours

रायगढ़। पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ की महिला इकाई के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह मंगलवार की शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चला, जिसमें महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियों का आनंद लिया।

Ro.No - 13073/128

रंगों और उल्लास से सराबोर हुआ आयोजन

समारोह का आयोजन महिला इकाई की कोषाध्यक्ष मीरा सिंह के निवास पर किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुईं और होली के पारंपरिक गीतों पर झूम उठीं।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में महिला इकाई की अध्यक्ष अंजू यादव, उपाध्यक्ष अर्चना मिश्रा, कोषाध्यक्ष मीरा सिंह सहित प्रमुख सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपस्थित सदस्यों में रीना उपाध्याय, पूनम सिंह, रेखा सिंह, मुन्नी यादव, गुड़िया सिंह, रिंकी पांडे, सोमी सिंह, उषा सिंह, मीरा सिंह, मुक्ता दीक्षित, सिद्धिमा पांडे, चंद्रिका यादव, और पूनम सिंह शामिल रहीं।

महिलाओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

समारोह के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक भोजपुरी लोकगीतों और होली के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। उत्सव में ठेठ पूर्वांचली अंदाज में पकवानों का भी आनंद लिया गया, जिसमें गुजिया, दही भल्ला और ठंडाई ने सबका मन मोह लिया।

समाज को एकजुट रखने का संदेश

कार्यक्रम के दौरान महिला इकाई की अध्यक्ष अंजू यादव ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने समाज को एकजुट बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और इस तरह के आयोजनों को समाज को मजबूती प्रदान करने वाला बताया।

उत्साह और उमंग से भरी शाम

समारोह के अंत में सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और समाज के विकास व एकता के लिए संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना मिश्रा ने कुशलतापूर्वक किया।

पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ की महिला इकाई के इस आयोजन ने होली के रंगों में सामाजिक एकता और स्नेह का संदेश घोल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here