Mayor Jivardhan Chauhan made a courtesy visit to Arya Samaj chief Dr. Ramkumar Patel
रायगढ़। बुधवार की सुबह 8 बजे नगर निगम रायगढ़ के प्रथम नागरिक, नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान ने अठारहगढ़ फूलमाली समाज के संरक्षक और छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान डॉ. रामकुमार पटेल से सौजन्य भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।





महापौर के साथ समाज के सक्रिय समाजसेवी चक्रधर पटेल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. रामकुमार पटेल ने महापौर से रायगढ़ के चहुंमुखी विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
महापौर चौहान का आश्वासन
महापौर जीवर्धन चौहान ने डॉ. रामकुमार पटेल के सुझावों को गहराई से सुना और आश्वासन दिया कि रायगढ़ के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के सर्वांगीण विकास में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
समाजसेवी चक्रधर पटेल की उपस्थिति
इस अवसर पर समाजसेवी चक्रधर पटेल ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और महापौर के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महापौर जीवर्धन चौहान का सक्रिय नेतृत्व रायगढ़ को नई दिशा प्रदान करेगा।
नव निर्माण की उम्मीद
नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान के नेतृत्व में रायगढ़ के विकास की राह में एक नई उम्मीद जागी है। समाज के विभिन्न वर्गों के साथ विचार-विमर्श और सुझावों का आदान-प्रदान इस दिशा में एक सकारात्मक पहल है।