Home Blog श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों का नवीनीकरण 31 मार्च तक

श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों का नवीनीकरण 31 मार्च तक

0

Renewal of workers registered under Labor Department till March 31

पंजीकृत श्रमिक जिसकी वैधता समाप्त हुए 01 वर्ष या एक से अधिक हो चुके वे कर सकते है आवेदन

Ro.No - 13259/133

छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत 77 हजार 867 मजदूरों का किया गया है पंजीयन

रायगढ़,  श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत निर्माणी मजदूरों का एवं असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत असंगठित कर्मकारों का पंजीयन किया जाता है।

सहायक श्रमायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत 77 हजार 867 मजदूरों का पंजीयन किया गया है। छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के गठन से आज दिनांक तक ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनके पंजीयन की वैधता समाप्त हुए 01 वर्ष या उससे अधिक का समय हो चुका है तथा उनके द्वारा पंजीयन नवीनीकरण हेतु आज दिनांक तक आवेदन प्रस्तुत नही किया गया है, ऐसे निर्माण श्रमिकों के लिए पंजीयन नवीनीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 31 जनवरी 2025 थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तक पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते हैं। 31 मार्च 2025 के पश्चात ऐसे अनवीनीकृत्त पंजीयन को अपंजीकृत माना जाएगा। अधिक जानकारी हेतु मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता केंद्र 0771-3505050 में संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज के साथ स्वयं कर सकते है पंजीयन

विभाग के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन नि:शुल्क है एवं किसी भी सी.एस.सी.सेंटर अथवा किसी भी कम्प्यूटर के द्वारा किया जा सकता है। वर्तमान में शासन द्वारा श्रम विभाग के पंजीयन एवं योजनाओं के आवेदन हेतु मोबाईल एप्प श्रमेव जयते जारी किया गया है, जिसमें श्रमिक स्वत: ही अपना पंजीयन कर सकते है एवं पंजीकृत श्रमिक योजना हेतु आवेदन कर सकते है। उक्त आवेदन google Playstore अथवा श्रम विभाग की वेबसाईट shramevjayate.cg.gov.in में उपलब्ध है। जिसके लिए हितग्राही का लाइव फोटो, हितग्राही के आधार कार्ड की मूल स्कैन प्रति, हितग्राही के बैंक पासबुक की मूल स्कैन प्रति, स्व घोषणा प्रमाण पत्र स्कैन प्रति जैसे दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here