Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल  हरिचंदन ने  रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलायी राजभवन...

राज्यपाल  हरिचंदन ने  रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलायी राजभवन में सादगी पूर्ण तरीके से समारोह संपन्न

0

Governor Harichandan administered the oath of office to Ramvichar Netam as Protem Speaker.
The ceremony was conducted in a simple manner at Raj Bhavan.

रायपुर, 17 दिसम्बर 2023 /छत्तीसगढ़ के राज्यपाल  विश्वभूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन के दरबार हाल में सादगी पूर्ण समारोह मंे विधानसभा के निर्वाचित सदस्य  रामविचार नेताम को विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की शपथ दिलायी।  नेताम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। उन्होंने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने, भारत की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय  अरूण साव एवं  विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष  चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय  भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक  बृजमोहन अग्रवाल,  राजेश मूणत,  पुन्नुलाल मोहिले,  अजय चंद्राकर,  दयालदास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक  धरमलाल कौशिक, नवनिर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वय श्रीमती रेणु जी पिल्ले,  सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, उप सचिव  दीपक अग्रवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव  दिनेश शर्मा ने किया।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here