Home छत्तीसगढ़ कांति, मालती, संतोषी, नथिया गैस चूल्हा पाकर हुई खुश

कांति, मालती, संतोषी, नथिया गैस चूल्हा पाकर हुई खुश

0

Kanti, Malti, Santoshi, Nathiya were happy to get gas stove.

खाना बनाने में समय की होगी बचत

RO NO - 12784/135  

रायपुर, 17 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत बालौद जिले के डौंडी लोहारा विकासखंड के ग्राम हरदी में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण किया गया। योजना का लाभ लेने वाली श्रीमती कांति बाई साहू, श्रीमती मालती बाई, श्रीमती संतोषी बाई, श्रीमती नथिया बाई गैस चूल्हा पाकर खुश हैं। महिलाओं ने बताया कि पहले चूल्हे में खाना बनाना पड़ता था समय भी अधिक लगता था। जिसके कारण अन्य काम करने में देरी हो जाती थी। अब चूल्हे में खाना बनाने से समय की भी बचत होगी और अपना कीमती समय अन्य कामों में लगा सकेंगी। उन्होंने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here