District Cooperative Bank earned a profit of 84 crores in the financial year 2024- 25
गत पांच साल का ये सबसे ज्यादा मुनाफा

कलेक्टर अवनीश शरण ने बैंक प्रबंधन को दी बधाई
बैंक अधिकारियों ने कलेक्टर से भेंट कर दिया धन्यवाद
बिलासपुर /जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर सकल लाभ 84 करोड़ रुपये आया है। बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर जिला बिलासपुर श्री अवनीश कुमार शरण जी के कुशल नेतृत्व में बैंक के कर्मचारियों के द्वारा मेहनत करके यह लाभ अर्जित किया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. बिलासपुर के लिये विगत पांच वर्षों में यह लाभ सर्वाधिक रहा है। कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत अधिकारी का पद माह अक्टूबर 2023 को ग्रहण किया गया। इसके उपरांत कलेक्टर श्री अवनीश शरण के द्वारा बैंक की कार्य प्रणाली को सूक्ष्मता से देखा और जिस विषय पर सुधार की आवश्यक्ता थी, उस विषय पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक सुधार कराया गया। बैंक के सी.ई.ओ और नोडल अधिकारी की बैठक में समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं बैंक को उत्तरोत्तर आगे बढ़ाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। धान खरीदी और अन्य योजनाएं जो शासन के लिये महत्वपूर्ण है, को सहज तरीके से क्रियान्वित कराया गया तथा कृषक एवं आम जनता को कोई कष्ट न हो इसका विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
बैंक के प्राधिकृत अधिकारी सह कलेक्टर श्री अवनीश शरण के अथक प्रयास एवं एवं सतत् मानिटरिग से वर्ष 2024-25 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर अपने पांच साल के सर्वाधिक लाभ में आ गया है। आज बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील सोढ़ी, नोडल अधिकारी श्री आशीष दुबे, अति० मुख्य पर्यवेक्षक श्री शशांक शेखर दुबे के साथ कर्मचारी युनियन के अध्यक्ष श्री भगवत यादव ने बैंक के प्राधिकृत अधिकारी का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर बैंक को सर्वाधिक लाभ प्राप्त करने पर बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्री हितेश सलूजा, श्री लक्ष्मण कौशिक, श्री रवि सिंह, श्री राजेश पाठक, श्री प्रकाश शर्मा, श्री किशोर चंद्राकर, श्री रघुनाथ यादव एवं बैंक के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।