Kharsia police raid on illegal liquor sale in village Charpara
20 लीटर महुआ शराब के साथ महिला को पकड़ा, आबकारी एक्ट तहत की गई कार्रवाई

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कल 6 अप्रैल को थाना खरसिया के प्रभारी प्रशिक्षु भा.पु.से. अधिकारी हर्षित मेहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम चारपारा में अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
मामले की जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चारपारा में एक महिला अपने घर में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखी हुई है। इस सूचना पर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला के घर पर छापेमारी की। रेड के दौरान महिला भारती लहरे पति चन्द्रशेखर लहरे, उम्र 38 वर्ष, घर में ही उपस्थित मिली, जिसके कब्जे से दो पीले रंग के 5-5 लीटर के जरीकेनों में कुल 10 लीटर तथा दो पन्नियों में भरे 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। जप्त की गई कुल 20 लीटर शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2,000 रुपये है।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना खरसिया में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, आरक्षक सत्यानारायण सिदार और हेमलाल सिदार की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।