Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में हुई प्रशासनिक सर्जरी, कई IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ में हुई प्रशासनिक सर्जरी, कई IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

0

 

Administrative surgery done in Chhattisgarh, many IAS officers transferred

RO NO - 12784/135  

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सचिवालय में बड़ा बदलाव किया है

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के सभी आला अफसरों को सीएम सचिवालय से बाहर कर दिया गया है

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य शासन ने पहली नियुक्तियां की हैं। पी.दयानंद को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सचिव बनाया गया है। दयानंद भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उन्हें चिकित्सा शिक्षा सेवा विभाग का अतिरिक्त सचिव का भी दायित्व सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की मुख्य पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले के छुट्टी पर रहने के दौरान नवंबर में पी. दयानंद को उनकी जगह जिम्मेदारी दी गई थी। साल 2006 बैच के अफसर दयानंद 2018 में भाजपा शासनकाल के दौरान बिलासपुर कलेक्टर भी रह चुके हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के डॉ. सुभाष सिंह राज सहित तीन औऱ अधिकारियों को OSD का पद सौंपा गया है. वहीं, जनसंपर्क आयुक्त पद पर विवेक पोरवाल को नियुक्ति मिली है. अभी तक इस पद की जिम्मेदारी मनीष सिंह के पास थी. बताया जा रहा है कि मनीष सिंह का स्थानांतरण होने से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here