Home Blog  बोन्दा में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर की 134 वीं जयंती

 बोन्दा में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर की 134 वीं जयंती

0

Ambedkar’s 134th birth anniversary celebrated with great pomp in Bonda

मुख्य अतिथि मुरारी नायक ने बाबा साहब के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Ro.No - 13207/134

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती ग्राम बोन्दा के ग्राम पंचायत भवन सभागार में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी नायक,अध्यक्ष सरपंच गोवर्धन निषाद,विशिष्ट अतिथि सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल एवं राधामोहन पाणिग्राही के कर कमलों से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन, उनके विचारों और सामाजिक न्याय,समानता एवं एकता के प्रति उनके योगदान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गो के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में समानता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में उपसरपंच अर्जुन रात्रे,सहकारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी विषीकेसन साहू,रोजगार सहायक उमेश पटेल,ललीत साहू,नानकुन पटेल,पिन्टू पटेल,गोलू निषाद,संतोष निषाद,समस्त पंचगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here