Home Blog “रायगढ़ के उद्धव पटेल को मिला सम्मान, सामाजिक और चिकित्सा सेवा में...

“रायगढ़ के उद्धव पटेल को मिला सम्मान, सामाजिक और चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘डॉ. बी. आर. अंबेडकर ग्लोबल आइकॉन अचीवर्स अवॉर्ड 2025’ से नवाजे गए”

0

 

कन्याकुमारी में आयोजित समारोह में देशभर के विशिष्ट व्यक्तियों को किया गया सम्मानित, समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा बना आयोजन

Ro.No - 13207/134

रायगढ़।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर तमिलनाडु के कन्याकुमारी स्थित YMCA इंटरनेशनल गेस्ट हाउस, विवेकानंदपुरम में एक भव्य एवं प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में “गोपाल किरण समाज सेवी संस्था” द्वारा “डॉ. बी. आर. अंबेडकर ग्लोबल आइकॉन अचीवर्स अवॉर्ड 2025” प्रदान किए गए, जिसमें देशभर से चयनित विशिष्ट व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नगर पंचायत पुसौर निवासी उद्धव पटेल को चिकित्सा सेवा, समाज सेवा और सामाजिक चिंतन के क्षेत्र में उनके समर्पित कार्यों के लिए इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाज़ा गया। उनका कार्य समाज में समानता, मानवाधिकारों और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में निरंतर प्रेरणा देता रहा है।

यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता, चिकित्सा सेवा, समानता और मानवाधिकारों की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उद्धव पटेल की यह उपलब्धि न केवल रायगढ़ जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे राज्य के लिए भी सम्मान का विषय है।

इस अवसर पर देशभर से आए समाजसेवी, शिक्षाविद, विचारक और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति समारोह की गरिमा को और बढ़ा गई। संस्था की ओर से यह संदेश दिया गया कि यह सम्मान केवल व्यक्तियों की उपलब्धियों का ही नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में हो रहे प्रयासों का प्रतीक है।

कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। समारोह में वक्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को आत्मसात कर समाज में समानता और न्याय की स्थापना के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here