Tender invited for stationery material till 14 May
रायगढ़, जिला कार्यालय एवं रायगढ़ जिले में संचालित अन्य शासकीय कार्यालयों के उपयोग के लिए लेखन सामग्री (स्टेशनरी)एवं टोनर, काट्रेज इत्यादि क्रय करने हेतु मानक दरों तथा अधिकृत सप्लायर्स का निर्धारण किए जाने हेतु अधिकृत सप्लायरों से निविदा कार्यालयीन समय में आमंत्रित किया जाता है। अधिकृत सप्लायर निविदा कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ में 14 मई 2025 को दोपहर 1 बजे तक कक्ष क्रमांक 32 में प्रस्तुत कर सकते है। निविदा खोलने की तिथि 14 मई को ही अपरान्ह 3.30 बजे कलेक्टर परिसर, रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में निर्धारित की गई है। विस्तृत विवरण जिला कार्यालय के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अवलोकन कर सकते है।
Ro.No - 13207/134
