Sushasan Tihar: Collector Goyal reviewed the disposal of applications
जिला स्तर से अधिकारियों को मॉनिटरिंग का दिया गया जिम्मा

दूसरे चरण में आवेदनों को किया जाएगा निराकृत
रायगढ़, सुशासन तिहार का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। अब लोगों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर श्री गोयल ने सभी अधिकारियों से कहा कि सुशासन तिहार से मिले आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर दी गयी है। आवेदन को विषय वस्तु के आधार पर संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेजा गया है। विभाग प्रमुख उन्हें मिले आवेदनों का निराकरण कर जानकारी ऑनलाइन अपडेट करते चलें। आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सबसे पहली प्राथमिकता है। कलेक्टर श्री गोयल ने आगे कहा कि विभाग कार्यालय स्तर से जिन आवेदनों को निराकृत कर सकते हैं, वह कर लें। जिनमें किसी प्रकार के परीक्षण या जांच की आवश्यकता है उसके लिए जल्द टीम गठित कर फील्ड निरीक्षण कर प्रतिवेदन मंगा कर कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी विभागों से कहा कि उन्हें मिले आवेदनों को श्रेणी अनुसार बांट लें। सबके लिए जिला स्तर से मॉनिटरिंग के लिए नोडल बनाते हुए निराकरण करवाते जाएं। इससे काम व्यवस्थित तरीके से तेजी के साथ पूरा होगा।
बैठक में कलेक्टर श्री गोयल ने विभागों को मिले आवेदनों के बारे में की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तर से सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव सहित अपर कलेक्टर द्वय श्री रवि राही व श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं ज्वाइंट कलेक्टर्स व डिप्टी कलेक्टर की संयुक्त मॉनिटरिंग टीम बनाने के निर्देश दिए। जिसमें अधिकारियों को ऐसे विभाग जिन्हें निराकरण के लिए अधिक आवेदन मिले हैं, उसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सुशासन तिहार का दूसरा चरण प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए है। अत: समय-सीमा के अंदर विभागों को मिले आवेदनों को निराकृत करें। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद, नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।