Jute Mill police raid illegal Mahua liquor distillery in Netanagar, 15 liters of liquor seized, 200 kg Mahua liquor destroyed, one arrested
रायगढ़ । जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम नेतनागर बड़खा तालाब के पास अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी पर मंगलवार को पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा। कार्रवाई में मौके से 15 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि नेतनागर क्षेत्र में बड़खा तालाब के पास अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण और विक्रय किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम गठित कर सुनियोजित घेराबंदी करते हुए रेड कार्रवाई की गई। दबिश के दौरान एक व्यक्ति को मौके पर महुआ शराब बनाते पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम मिलन ऊर्फ मिलाप सिदार, निवासी नेतनागर गोड़पारा, थाना जूटमिल, जिला रायगढ़ बताया। आरोपी के कब्जे से एक 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरी महुआ शराब के साथ शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन जब्त किए गए। साथ ही मौके पर रखे लगभग 200 किलो कच्चे महुआ का नष्टीकरण भी पुलिस द्वारा किया गया।

गिरफ्तार आरोपी मिलन ऊर्फ मिलाप सिदार पिता लुकु सिदार, उम्र 41 वर्ष के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, आरक्षक तरुण महिलाने, परमानंद पटेल व बंशी रात्रे की भूमिका सराहनीय रही। अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेगी।