Home Blog 70 लीटर महुआ शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, स्कूटी भी जब्त,...

70 लीटर महुआ शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार, स्कूटी भी जब्त, कोतरारोड़ पुलिस की शराब रेड करवाई

0

रायगढ़*। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को कोतरारोड़ पुलिस ने डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 70 लीटर महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त की गई है।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्राम भ्रमण पर निकली पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक स्कूटी में अवैध शराब लेकर धनागर से पतरापाली की ओर जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल सतर्कता दिखाते हुए पुलिस ने ग्राम जोरापाली स्थित सत्या टाइल्स के सामने मेन रोड पर घेराबंदी की और संदिग्ध स्कूटी को रोक लिया। स्कूटी में सवार दो युवकों से पूछताछ में चालक ने अपना नाम सुखसागर सारथी पिता पालूराम सारथी (31 वर्ष), निवासी धनागर थाना कोतरारोड़ तथा पीछे बैठे युवक ने अपना नाम नागेश सारथी पिता अमरलाल सारथी (21 वर्ष), निवासी पतरापाली थाना कोतरारोड़ बताया।

Ro.No - 13207/134

स्कूटी के सामने रखे पांव रखने के स्थान पर सफेद रंग की बोरी में प्लास्टिक पन्नी में भरकर रखी गई महुआ शराब बरामद हुई। आरोपियों के कब्जे से कुल 70 लीटर महुआ शराब और एक हीरो डेस्टिनी स्कूटी क्रमांक CG 13 AS 8698 जिसकी कीमत लगभग ₹20,000 आँकी गई, जप्त की गई। जप्त किए गए संपूर्ण माल की अनुमानित कीमत ₹27,000 है।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतरारोड़ में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। इस सफल कार्रवाई में उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक चंदेश पांडेय और शिवानंद प्रधान की प्रमुख भूमिका रही। कोतरारोड़ पुलिस ने दोहराया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान सतत रूप से जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here