Home Blog  आतंकी हमले का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़े़गा : चूड़ामणि पटेल

 आतंकी हमले का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़े़गा : चूड़ामणि पटेल

0

Pakistan will have to bear the brunt of the terrorist attack: Choodamani Patel

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में हमारे देश ने करीब 26 निर्दोष नागरिकों को खोया है तथा धर्म पूछकर इस देश में हत्या होना एक विकृत मानसिकता है। इस अमानवीय कृत्य से हमारा देश गहरी शोक और दर्द में हैं मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं।

Ro.No - 13207/134

उपरोक्त बातें सरिया मण्डल भाजपा के महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कही है।

उन्होंने बताया कि आतंकी हमले का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़े़गा। राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे तथा आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की केबिनेट समिति की बैठक में आतंक परस्त पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़ी निर्णय लिए गए हैं जिनका असर देशवासियों को अविलंब देखने को मिलेगा।

1.सन् 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता।

2.एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। जो लोग वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 01 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।

3.पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) वीजा के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

4.पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा। एसवीईएस वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।

5.नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है। पाकिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को भारत वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे। सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी दोनों उच्चायोगों से वापस बुलाया जाएगा।

श्री पटेल ने कहा कि मोदी सरकार पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी और बहुत जल्द भारत सरकार उन लोगों तक पहुंचेगी जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है और पर्दे के पीछे बैठ कर जिन्होंने भारत की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं.” घटना के मद्देनजर सर्जिकल स्ट्राइक एवं एयर स्ट्राइक की भांति मोदी सरकार हर वो कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here