Special event in Mahasati ward: Municipality president Ashwani Sharma attended
सौरभ बरवाड़/भाटापारा– नगर के महासती वार्ड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में मानव एकता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में नगर के युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मिशन के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का उद्देश्य न केवल मानव सेवा को बढ़ावा देना था, बल्कि समाज में एकता, भाईचारे और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं से आत्मीय संवाद कर उनके सेवा-भाव की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है और रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है, जिससे अनगिनत जीवनों को बचाया जा सकता है।
संत निरंकारी मिशन वर्षों से सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक जागरूकता और सेवा कार्यों के लिए समर्पित भाव से कार्य करता आ रहा है। इस आयोजन ने एक बार फिर यह साबित किया कि मिशन न केवल आध्यात्मिक अपलिफ़्टमेंट में बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
शिविर की व्यवस्था अत्यंत सुचारु रही, जहाँ स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर रक्त संग्रह तक की सभी प्रक्रियाएँ व्यवस्थित रूप से संचालित की गईं।