Home Blog रायगढ़ में प्रांताध्यक्ष डॉ पंडा का भव्य स्वागत

रायगढ़ में प्रांताध्यक्ष डॉ पंडा का भव्य स्वागत

0

State President Dr. Panda received a grand welcome in Raigarh

छ ग़ आयुर्वेद अधिकारी संघ जिला शाखा रायगढ़ में नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष डॉ गदाधर पंडा जी का भव्य स्वागत किया गया। जिसमें संघ के संरक्षक डॉ परस शर्मा जी, उप प्रांताध्यक्ष डॉ कोमल, महामंत्री डॉ प्रशांत रावत, डॉ अजय नायक, प्रांतीय कार्यकारणी डॉ ऐश्वर्य साहू, संयुक्त संपादक डॉ अनिल सोनी उपस्थित रहे। संरक्षक डॉ परस शर्मा ने अपने उद्बोधन में संघ की ताकत बताते हुए कहा कि सभी एक जुट होकर निष्ठापूर्वक लागतार संघर्ष करते रहने से शासन प्रशासन अपनी मांग पूरा जरूर करते हैं संघ के संघर्ष के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी साझा किए। डॉ पंडा ने अपने उद्बोधन में सभी सम्माननीय चिकित्सकों को धन्यवाद् किया एवम् आने वाले समय में संघ को मजबूती देने हेतु हर संभव कार्य करने का आश्वासन दिए सभी चिकित्सकों की छोटी से छोटी हो या बड़ी से बड़ी समस्याओं को निराकरण करने पर जोर दिया नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष का जिला रायगढ़ में सर्वप्रथम सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसके लिए डॉ पंडा ने जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा जिलाध्यक्ष डॉ कुणाल पटेल, महामंत्री डॉ अजय नायक, उपाध्यक्ष डॉ करुणा सागर पटेल, जिला संरक्षक डॉ मित्रभानु गुप्ता, मिडिया प्रभारी डॉ सक्सेना, सचिव डॉ संजीव पटेल एवम् पूरी टीम को तहे दिल से शुक्रिया किए

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here