Latest water news: Shri Vrindavan Colony
सौरभ बरवाड़/भाटापारा– आज दिनांक 28-5-2025 दिन सोमवार को भाटापारा नगर की श्री वृंदावन कॉलोनी परिसर में कॉलोनी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनी के द्वारा एक विशेष पहल की गई जिसमें कॉलोनी के सभी 102 मकानों में निशुल्क Ro ठंडा पानी प्रतिदिन दिया जाएगा, इसका उद्घाटन मुख्यअतिथि नगर पालिका अधिकारी जफर खान, कॉलोनी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सोनी के साथ ही कॉलोनी परिवार के वरिष्ठ सदस्य अजय ठाकुर, यशवंत अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अजय गुप्ता, विकास हरबंस, संतोष शर्मा, भास्कर वैष्णव,रवि भक्त, हरीश राजपाल,राहुल गोस्वामी, दिलीप दिलीप वर्मा कॉलोनी परिवार की महिलाएं एवं अन्य कॉलोनी कॉलोनी परिवार उपस्थित थेl
Ro.No - 13259/133
