Home Blog व्यापार में ब्रॉँड बने – रामचन्द्र,राजधानी मे दिया प्रबंधन पर व्याख्यान

व्यापार में ब्रॉँड बने – रामचन्द्र,राजधानी मे दिया प्रबंधन पर व्याख्यान

0

रायगढ़। शहर के प्रसिद्ध मोटिवेटर एवं मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने वीआईसीसीआई संस्था के समारोह में व्यापारिक प्रबंधन एवं तकनीक पर होटल ग्रेन्ड राजपुताना में रामचन्द्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शानदार व्याख्यान प्रस्तुत किया। संस्था के पदाधिकारी महेश शर्मा, प्रीतिश शर्मा ने बताया कि व्यापार में तरक्की एवं प्रबंधन आदि विषय पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें व्यावसाय संबंधी वीडियों प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों पर अलग-अलग जानकारी दी गई। सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि एवं गेस्ट स्पीकर रामचन्द्र शर्मा ने प्रबंधन एवं तकनीक के बारे में विस्तार से सभी को समझाते हुए व्यवसाय में ब्रॉंड बनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस भी कार्य से जुड़े हैं उसे बेहतर से बेहतर तरीके से अंजाम दें। ताकि आपके क्षेत्र में जब भी कहीं चर्चा हो तो आपका नाम आवश्यक रूप से लिया जाए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वीआईसीसीआई के सदस्य महिला एवं पुरूष मौजूद रहें। इसी संदर्भ में जून माह मे राष्ट्रीय स्तर की बैठक करवाने का निर्णय लिया गया। आगामी माह में रायगढ़ में भी इस विषय पर एक बैठक करने का निर्णय हुआ। अंत में समिति द्वारा मुख्य अतिथि व गेस्ट स्पीकर रामचन्द्र शर्मा का मोमेंटो से सम्मान किया गया। मंच का संचालन नवल कुमार ने किया।

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here