Home छत्तीसगढ़ विकसित भारत संकल्प यात्रा पुसौर में: 4 पंचायत शामिल

विकसित भारत संकल्प यात्रा पुसौर में: 4 पंचायत शामिल

0

पुसौर
देष के प्रत्येक परिवार व नागरिक तक पहुंचे केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जारी है जो बिते गुरूवार से पुसौर क्षेत्र में प्रारंभ हुआ है। डिप्टी कमिष्नर महेष पटेल के मुताविक संकल्प यात्रा रथ व्यवस्था में समय लगा इसलिये पूर्व में जारी सूचि अनुसार नहीं हो पाया और ठीक हाट बाजार के दिन इसकी षुरूआत ग्राम पंचायत चिखली से की गई है। पुसौर जनपद के एडीओ ब्रजबंधु पटेल के मुताविक चिखली में हुये षिविर में रैबार पंचायत षामिल हुआ वहीं अपरान्ह ग्राम पंचायत तेतला में केनसरा षामिल हुआ। पुसौर सीईओ अभिशेक बनर्जी के मार्गदर्षन में दोनों स्थल में जनपद के करारोपण अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे, इसी क्रम में कृशि विभाग प्रमुख वरिश्ठ कृशि विकास अधिकारी आर.के पटेल एवं उनके आरईओ गण, पषुपालन विभाग से डाॅ सीएस पटेल, डाॅ सिदार, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख बीएमओ डाॅ चंद्रवंषी सहित अन्य विभाग के लोग मौजुद रहे। दोनों षिविरों में क्रमषः पीएम मोदी के रिकार्डेड संदेष, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहीयों के सरकार के प्रति सकारात्मक मंतव्य, तथा लगे हुये विभागों के स्टालों में हितग्राहियों के अवेदन एकत्र किये गये। स्वास्थ्य विभाग 216 व सिकल सेल में 56 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। कार्यक्रम में षासन के योजनाओं में मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, उज्जवला पंजीयन, सहित अन्य योजनाओं के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने योजनाओं को बारीकी से अवगत कराया गया ताकि लोग इससे लाभान्वित हो सके। षिविर में आधार अपडेषन, आयुश्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, आजीविका मिषन आदि योजनाओं के हितग्राहियों के विचार सरकार के प्रति प्रस्तुत हुये। रथ में चलचित्र के साथ आन स्पाट क्वीज प्रतियोगिता में भाग लेने की व्यवस्था रही जिसमें 10 लोगों ने भाग लिया वहीं स्कुली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिन्हें पुरस्कृत किया गया । यहां कृशि कार्य में सरलीकरण लाने ड््रोन स्प्रे का प्रदर्षन करने की व्यवस्था थी जो नहीं हो पाया। समुचे कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुषील भोय एवं उपाध्यक्ष गोपी चैधरी के साथ संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित अन्य गणमान्य नागरिक दोनों षिविरों के मंचों में अलग अलग उपस्थिति रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here