Home Blog जल संसाधान मंत्री केदार कश्यप विभागीय एसओआर-2025 का करेंगेे विमोचन

जल संसाधान मंत्री केदार कश्यप विभागीय एसओआर-2025 का करेंगेे विमोचन

0

Water Resources Minister Kedar Kashyap will release the departmental SOR-2025

रायपुर / जल संसाधन मंत्री श्री केदार कश्यप कल 30 अप्रैल बुधवार को सुबह 10:30 बजे न्यू-सर्किट हाउस, नवा रायपुर में विभागीय दर अनुसूची-2025 (एसओआर) का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर जल संसाधन सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्य अभियंता श्री इन्द्रजीत उईके सहित समस्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहेंगे।

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here