Camp for making driving license on 3rd and 4th May
सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार-, 1 मई 2025/ राज्य शासन के निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार 2025 के तहत आम नागरिकों द्वारा ड्रायविंग लायसेंस से संबंधित मांग का त्वरित निराकरण हेतु परिवहन सुविधा केन्द्र में 3 एवं 4 मई 2025 को प्रातः 9 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद कार्यालय बलौदाबाजार, भाटापारा, पलारी, कसडोल एवं सिमगा में परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से लर्निंग लायसेंस बनाने शिविर लगायी जायेगी।
Ro.No - 13259/133
