Home Blog सुसासन तिहार: लैलूंगा सांस्कृतिक भवन में समाधान शिविर का आयोजन, जनसमस्याओं का...

सुसासन तिहार: लैलूंगा सांस्कृतिक भवन में समाधान शिविर का आयोजन, जनसमस्याओं का हुआ समाधान

0

Susasan Tihar: Solution camp organized in Lalunga cultural building, public problems solved

रिपोर्टर-रोहन यादव

Ro.No - 13259/133

लैलूंगा, [तारीख] — प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे “सुसासन तिहार” अभियान के अंतर्गत लैलूंगा सांस्कृतिक भवन मैं समाधान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और जनहित में योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

सांस्कृतिक भवन लैलूंगा में आयोजित इस समाधान शिविर में नगर पंचायत उपाध्यक्ष कृष्णा जयसवाल पार्षद विनय बानी आदित्य बाजपेयी किसन सारथी नटवर अग्रवाल सुनील भगत एसडीएम अक्षा गुप्ता सीएमओ पुष्पा खोलको सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

इस अवसर पर लैलूंगा के गणमान्य नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिससे यह कार्यक्रम पूरी तरह जनोन्मुखी और सफल रहा।

इस तरह के आयोजनों से आम जनता को शासन-प्रशासन से सीधे संवाद का अवसर मिलता है, और लोकतांत्रिक प्रणाली में जनभागीदारी को बल मिलता है। “सवाद से समाधान” की इस मुहिम ने निश्चित रूप से लैलूंगा में सुशासन की एक सशक्त मिसाल पेश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here