Home Blog मदनपुर समाधान शिविर में सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी से जनता...

मदनपुर समाधान शिविर में सीएम विष्णु देव साय की मौजूदगी से जनता में उत्साह, लाभार्थी ने जताया आभार

0

People were excited by the presence of CM Vishnu Dev Sai in Madanpur Samadhan Camp, beneficiary expressed gratitude

कोरबा। जिले के मदनपुर में आयोजित समाधान शिविर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति ने स्थानीय जनता में उत्साह भर दिया। रचकम्मा ग्राम पंचायत की निवासी श्रीमती राजनंदनी डोंगरे ने मंच के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया।

Ro.No - 13259/133

राजनंदनी डोंगरे ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान प्राप्त हुआ है। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति विशेष धन्यवाद जताया। पहले राजनंदनी अपने परिवार के साथ मिट्टी के घर में रहती थीं, लेकिन अब पक्के मकान की सुविधा मिलने से उनकी कई समस्याएँ दूर हो गई हैं।

राजनंदनी और उनके पति शुभम मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं। उनका चार साल का बेटा अब पक्की छत के नीचे सुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका परिवार शासन की अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित हो रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे और हर नागरिक की समस्याओं का समाधान हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here