Applications invited till 23 May for vacant assistant posts in Anganwadi
रायगढ़, एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण सेक्टर किरोड़ीमल नगर अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कोड़तराई क्रमांक 2 (बसंतपुर) ग्राम पंचायत कोड़तराई में रिक्त सहायिका के एक पद की पूर्ति हेतु 23 मई 2025 तक आवेदन पत्र मंगाए गए है। इच्छुक आवेदिका परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ में जमा कर सकते है। आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति से संबंधित विस्तृत निर्देश व नियम शर्तो का परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है।
Ro.No - 13259/133
