Provisional list released for vacant posts of Anganwadi Assistant
अभ्यर्थी 16 जून तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति

रायगढ़ / एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण)अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र कोड़तराई क्रमांक 2 (बसंतपुर)में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र कुकुर्दा, तेन्दूडीपा, काशीचुंआ, कोसमपाली में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद के लिए गत दिवस आवेदन मंगाए गए थे। मूल्यांकन समिति की बैठक में प्राप्त आवेदनों पत्रों का परीक्षण कर प्राविधिक/अनंतिम मूल्यांकन पत्रक प्रकाशित कर परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। आवेदिकाओं से प्राप्त आवेदन पत्र के मूल्यांकन के संबंध में कार्यालयीन स्तर से किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि हुई है तो अपना दावा-आपत्ति परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, रायगढ़ ग्रामीण के कार्यालय में 16 जून 2025 सायं 5.30 बजे तक लिखित में प्रस्तुत कर सकते है। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्ति आपत्ति दावा-मान्य नहीं किया जाएगा।