Bike thief arrested due to promptness of Kotwali police, stolen Activa scooty recovered
रायगढ़ – शहर के ईतवारी बाजार क्षेत्र से चोरी गई एक्टिवा स्कूटी को कोतवाली पुलिस ने महज दो दिनों में बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर रामभांठा क्षेत्र में वाहन बेचने ग्राहक तलाश रहे संदेही को दबोचा गया, जिसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी CG13Z7384 भी बरामद कर ली गई।

प्रकरण में जानकारी के मुताबिक, 7 जून को प्रार्थी विष्णु प्रसाद गोयल (उम्र 50 वर्ष), निवासी कोतरारोड, रायगढ़ ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह वंदना फार्मेसी, ईतवारी बाजार में कार्यरत है। उसी दिन दोपहर उसने अपनी एक्टिवा स्कूटी वंदना फार्मेसी के सामने खड़ी कर हैंडल लॉक कर दी थी और भीतर काम पर चला गया। लौटने पर पाया कि स्कूटी गायब थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) BNS के तहत अपराध क्रमांक 283/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रामभांठा क्षेत्र में संजय मैदान के पास चोरी की मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक तलाश रहा है। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी कैलाश यादव पिता मानिक यादव (उम्र 40 वर्ष), निवासी कोतरारोड, शीतल मंदिर के पास को पकड़ा। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने ईतवारी बाजार से स्कूटी चोरी की थी और अब उसे बेचने की फिराक में था।
आरोपी के मेमोरेंडम पर स्कूटी CG13Z7384 को जब्त कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक बसंती खुंटे, आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, कमलेश यादव व रोशन एक्का की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में कोतवाली पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु लगातार सक्रिय है।