Home छत्तीसगढ़ बड़े हरदी और सोडेकेला में विकसित भारत संकल्प शिविर

बड़े हरदी और सोडेकेला में विकसित भारत संकल्प शिविर

0
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

पुसौर
प्रदेष सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प षिविर के आयोजन की कडी में बिते बुधवार को पुसौर जनपद के ग्राम पंचायत बडेहरदी एवं सोडेकेला में सम्पन्न हुआ। 11 बजे से 2 बजे बडेहरदी में आयोजित कार्यक्रम में यहां के सरपंच षुद्धाषु षेखर साहू एवं सचिव संतराम साहू सहित समुचे पंचायत पदाधिकारियों की व्यवस्था में हुआ। उक्त षिविर में जैसे ही संकल्प रथ पहुंचा तो उसका स्वागत दीप , कलष और आम के तोरण से किया गया और षिविर की गतिविधियां प्रारंभ हुई। इसके पष्चात् 2 बजे से 5 बजे तक पडोस के ग्राम सोडेकेला में पुनः षिविर आयोजित हुई जहां कार्यक्रम की कडी में छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की गई इसके पष्चात् मंचासीन अतिथियों का स्वागत हुआ। उक्त षिविर में यहां के सचिव मिथिलेस साहू, सचिव षिषुपाल गुप्ता, दो पूर्व सरपंच, गणमान्य नागरिक एवं धरती कहे पुकार के की टीम ने कार्यक्रम को गति देने में महत्वपुर्ण भूमिका निभाई। लगे हुये विभागों के स्टाल एवं उनके अधिकारियों में कृशि विभाग- वरिश्ठ कृशि विकास अधिकारी आर के पटेल, महिला एवं बाल विकास विभाग- वरिश्ठ पर्यवेक्षक सुश्री पी चैहान, राजस्व विभाग-पटवारी ढालचंद पटेल, आदिवासी विकास-सुदामा गुप्ता, पषुधन विकास विभाग-सीएस साहू, ग्रामीण बैंक-राजीव कुमार, स्कुल षिक्षा- भुवनेष्वर पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – ब्रजबंधु पटेल एवं स्वास्थ्य विभाग से अंजनी कुमार राव तथा उनके सहयोगी गण उपस्थित रहे। जानकारी के मुताविक जिन्हौने षासकीय योजनाओं का लाभ लिया है वे सरकार की सराहना षिविर में किये वहीं जो लाभ नहीं ले पाये वे अपना अपना आवेदन प्रस्तुत किये। उपस्थित ग्रामवासियों ने संकल्प षिविर रथ में लगे एलईडी चल चित्र को देखकर देष के गौरवपुर्ण गतिविधियों को बारीकी से देखा।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here