मस्तूरी – ग्राम पंचायत किरारी में 27 दिसंबर को परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी का 267 वीं जयंती धूमधाम से मनाया गया वहीं तखतपुर , रलिया गांव ने अपना पंथी नृत्य कर के सभी को मन मोह लिया, जिसमें हर्षोल्लास के साथ संत समाज ने अपना सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण समाज के द्वारा किया गया इस बीच अतिथि के रूप में मस्तूरी विधानसभा के विधायक दिलीप लहरिया जी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास जी के आशीर्वाद से आज हम सभी यहां किरारी ग्राम के सतनाम चौक में धूमधाम से जयंती मना रहे हैं बाबा जी ने सभी को दया करूणा वह समानता भाईचारा का मनखे मनखे एक बरोबर व सभी को नशा पान से मुक्त रहने का संदेश दिया । किरारी सतनामी समाज के लोगों ने विधायक जी से सतनाम भवन बनाने का मांग रखा जिसमें दिलीप लहरिया जी ने 10 लाख रुपए से लागत भव्य सतनाम भवन बनाने का संकल्प लिया। वहीं इस कार्यक्रम में सभापति दामोदर कांत, राहुल राय, सुंदर राय, पवन गोयल, धनंजय डहरे संजय राय, संतोष बर्मन, विवेक राय, नितिश बंजारे, अमन सुमन, सुजीत राय व संत समाज उपस्थित रहे।