Home छत्तीसगढ़ 101 परिवारों की हिंदु धर्म में घर वापसी, तिलक लगाकर घर-वापसी की...

101 परिवारों की हिंदु धर्म में घर वापसी, तिलक लगाकर घर-वापसी की दी गई बधाई

0

 

छत्तीसगढ़ की उर्जा नगरी कोरबा में धर्मांतरण के शिकार हुए 101 परिवारों की धर्म सेना ने विधि-विधान से हिंदू धर्म में घर वापसी कराई। भाजपा नेता व दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने घर वापसी करने वाले लोगों के गंगा जल से पैर पखारकर उनका सम्मान किया, हाथ जोड़ नमन किया और उन्हें तिलक लगा कर घर वापसी की बधाई दी।

Ro No- 13028/187

उन्होंने कहा कि हिंदुत्व किसी जाति का नहीं राष्ट्रीयता का प्रतीक है, इतिहास गवाह है जहां-जहां हिंदू घटा है वहां देश बंटा है। इसलिए हिंदू बचाना मंदिर बनाने से भी बड़ा कार्य है क्योंकि हिंदू ही मंदिर बनाएगा मंदिर हिंदू नहीं।

अपनी चिंता को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “हिंदू समाज की कुंभकर्णी निद्रा धर्मांतरण का मुख्य कारण है। हम अपने लोगों तक सनातन संस्कृति की सुगंध नहीं पहुंचा पा रहे हैं। समाज के मुखिया की जिम्मेवारी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि वे सनातन संस्कृति के चौकीदार हैं उनकी सजगता समाज के बिखराव को रोक सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here