Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को महेश साहू ने अंडरब्रिज के लिए दिया...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को महेश साहू ने अंडरब्रिज के लिए दिया ज्ञापन

0

Mahesh Sahu gave memorandum to Chief Minister Vishnu Dev Sai for underbridge.

▪️ मुख्यमंत्री साय ने अतिशीघ्र कार्य की स्वीकृति करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया।

Ro No- 13028/187

खरसिया/ खरसिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी,भाजपा जिलामंत्री महेश साहू ने खरसिया रेलवे अंडरब्रिज की शीघ्र स्वीकृति प्रदान करवाने हेतु मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आवेदन किया।
महेश साहू ने खरसिया की बहुत ही ज्वलंत समस्या से अवगत कराते हुए सीएम साय से निवेदन किया है कि, खरसिया क्षेत्र के मूलभूत मांग को देखते हुए रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण गंभीर समस्या से निजात दिलाने हेतु क्षेत्रवासियों को निम्न लाभ प्रदान करेगा।
खरसिया शहर की बसाहट रेलवे लाइन की दोनों तरफ बराबर है, अंडरब्रिज बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, रेलवे लाइन के उत्तर दिशा में तहसील कार्यालय, सिविल कोर्ट, जनपद कार्यालय, बिजली कार्यालय, पुलिस थाना, बीईओ कार्यालय,एसडीओपी कार्यालय,कृषि कार्यालय, सिंचाई कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, गौशाला,अनुसूचित जाति छात्रावास, वनवासी 100 बिस्तर कन्या छात्रावास स्थापित है, जिससे सैकड़ो ग्रामवासियों को आवागमन सुलभ होगा। और वही रेलवे लाइन के दक्षिण दिशा में शिविल हॉस्पिटल, रेस्ट हाउस, पुलिस चौँक़ी, कबीर आश्रम, विभिन्न बैंक,कृषि उपज मंडी, एफसीआई,स्पोर्ट्स कांपलेक्स,ऑडिटोरियम, कॉलेज, छात्रावास सहित विभिन्न शिक्षण संस्थान स्कूल है, जिससे सैकड़ो ग्राम वासियों का आवागमन सुलभ होगा।
रेलवे अंडरब्रिज मालधक्का बायपास मार्ग या आस पास चयनित किये जाने के स्थल मे अंडरब्रिज बनने से रायगढ़ रोड धरमजयगढ़ रोड को आपस में जोड़ेगा। जिससे सैकड़ो ग्रामवासियों के आवागमन में लाभ होगा।
अतः खरसिया शहर की महत्वपूर्ण मांग और आवश्यकता को देखते हुए जनहित में रेलवे अंडरब्रिज की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की, वही मुख्यमंत्री साय ने आवेदन पर विशेष रूप से गौर करते हुए अतिशीघ्र कार्य की स्वीकृति करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here