Home छत्तीसगढ़ दुर्गेश राठौर बने प्रदेश युवा अध्यक्ष तो चुन्नीलाल राठौर युवा प्रदेश महामंत्री

दुर्गेश राठौर बने प्रदेश युवा अध्यक्ष तो चुन्नीलाल राठौर युवा प्रदेश महामंत्री

0

 

जांजगीर चाम्पा – अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (रजि.) के राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र राठौर के द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुलेश्वर राठौर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष सनत राठौर की अनुशंसा पर छत्तीसगढ के कोरबा जिले के हरदीबाजार निवासी निलेन्द्र सिंह राठौर को राष्ट्रीय युवा संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वनाया गया है। छत्तीसगढ के जांजगीर जिले के निवासी दुर्गेश राठौर को अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय युवा संगठन के द्वारा छत्तीसगढ प्रदेश सभा का युवा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वही जांजगीर(पुटपुरा) निवासी चुन्नीलाल राठौर को युवा प्रदेश महामंत्री एवं बिलासपुर निवासी प्रीतेशसिंह राठौर को युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के राठौर समाज में इन पदाधिकारी के बनने से काफी हर्ष व्याप्त है समाज के लोगों का मानना है कि नये युवा पदाधिकारीयो के बनने से समाज को विकास की ओर ले जाने में इन लोग अपना बहुमूल्य समय एवं समाज को एक नई विचारधारा के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे।

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here