Home छत्तीसगढ़ श्री कृष्ण जन्म कथा सुनने से होती है सभी पापों का नास

श्री कृष्ण जन्म कथा सुनने से होती है सभी पापों का नास

0

 

अयोध्या मेआगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर आप लोग दीपावली की तरह अपने घर मे प्रज्वलित करें 101 दीपक,,,विद्यानंद शर्मा

Ro.No - 13207/134

मस्तुरी। में चल रही श्री मद भागवत कथा महापुराण में आज कथा व्यास विद्यानन्द जी ने श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया।
मस्तुरी के पुरानी बस्ती में आयोजित श्री मद भागवत कथा महापुराण में आज कथा व्यास पंडित श्री विद्यानंद शर्मा ने उपस्थित श्रोताओं को श्री कृष्ण जन्म की मार्मिक कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जब मथुरा नरेश कंस ने वसुदेव व देवकी को कारा गार में डाल दिया तथा कड़े पहरे में जब श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो पहरेदार सो गए तथा बेड़ियां खुल गई। तब बासुदेव श्रीकृष्ण को लेकर अंधेरी रात में यमुना पार कर गोकुल में नंदबाबा के घर में यशोदा मैया के पास छोड़ आए तथा उनकी पुत्री को लेकर वापस कारागार में लौट आए। इसके बाद फिर बंदी बन गए। कथा श्रवण करने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष के साथ ग्राम वासी मौजूद रहे। कथा संयोजक अशोक यादव सपत्नीक राजा परीक्षित के कथा श्रवण किया।

कथा के दौरान ,पंडित विद्यानंद शर्मा ने ग्राम वासी भक्तगणो से अपील करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री रामचंद्र जी का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होना है अतः आप सभी लोगों से अपील है की दीपावली की तरह अपने अपने घरों में 101दीपक प्रज्वलित करें तथा रंगीन लाइट जलाकर प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा पर आप लोग भी सहभागी बने यह हमारा सौभाग्य है सैकड़ो वर्षों के बाद प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here