Home छत्तीसगढ़ बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षण मे शिक्षको ने लिया टेंट बनाने का प्रशिक्षण

बेसिक स्काउट मास्टर प्रशिक्षण मे शिक्षको ने लिया टेंट बनाने का प्रशिक्षण

0

 

तीन दिवसीय रात्रिकालीन प्रशिक्षण मे उपस्थित हो रहे स्काउट मास्टर

Ro No- 13028/187

जांजगीर चांपा – सरखो के हरिशंकर शिक्षा महाविद्यालय मे स्काउट गाइड रोवर मास्टरो की तीन दिवसीय रात्रिकालीन प्रशिक्षण के तीसरे दिन स्काउट गाइड मास्टरो ने टेंट लगाने की विधि का प्रशिक्षण लिया जिसके तहत सियार टोली के टोली नायक शरद चतुर्वेदी के नेतृत्व मे टेंट बनाने की कला को बारिकी से बताया इसी प्रकार विवेकानन्द दल के प्रभारी शिव कुमार पटेल के व्दारा टेंट बनाने के नियमो की जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम मे जितेन्द्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त संगठन आयुक्त मोहन लाल कौशिक सुरेन्द्र कुमार सोनी सहायक शिविर संचालक व पूरन लाल पटेल सहायक शिविर संचालक डीओसी सुमनलता यादव प्रेमलता साहू के व्दारा विशेष जानकारी प्रशिक्षुओ को दिया गया इस मौके पर बसंत चतुर्वेदी दीपक यादव विक्रान्त साहू अनुभव तिवारी लक्ष्मीन करियारे सूरज श्रीवास गजेन्द्र बरेठ फिरोज एक्का अशोक साहू नरेन्द्र राठौर सहित प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here