Home छत्तीसगढ़ शिविरों में अफसेंट रहे सरकारी लोगों पर नाराजगी जताया गौरांग ने

शिविरों में अफसेंट रहे सरकारी लोगों पर नाराजगी जताया गौरांग ने

0

पुसौर
डबल इंजन की सरकार इन दिनों प्रदेष में कियान्वित हुये केन्द्र के योजनाओं के साथ ही इसके नये आवेदन लेकर संबंधित लोगों को लाभ पहुंचाने के परिपेक्ष्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है जो पुसौर क्षेत्र में अब तक कई पंचायतों में हो चुका है इन षिविरों में संबंधित विभाग के लोगों को आवष्यक रूप से स्टाल लगाना होता है ताकि पूर्व हितग्राहियों के आकडें के साथ नये आवेदन लिये जा सके लेकिन कई षिविरों में कुछ विभागों का स्टाल देखने को नहीं मिलने व संबंधित लोगों के षिकायत पर पुसौर जनपद नेता प्रतिपक्ष एवं जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गौरांग साव ने नाराजगी व्यक्त किया है यह स्थिति बिते गुरूवार को ग्राम छपोरा में आयोजित षिविर में मिली। उक्त षिविर ग्राम पंचायत छपोरा एवं घुटकुपाली का संयुक्त षिविर रहा जिसे छपोरा सरपंच श्रीराम सिदार एवं सचिव सुदामा गुप्ता तथा घुटकुपाली सरपंच रमेष चैहान सचिव ओंम प्रकाष गुप्ता के व्यवस्था में सम्पन्न हुआ जहां प्रधानमंत्री आवास के 370 आवेदन, उज्जवला गैस के 180, षौचालय के 97, सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुये। षिविर में देवलसुर्रा सरपंच एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ कोंद, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ईष्वर गुप्ता, भाजपा नेत्री क्षीरकुमारी डनसेना एवं इंदिरा गुप्ता, कांदागढ सरपंच फकीर प्रधान सहित अन्य अतिथि मौजुद रहे जिन्हौने उपस्थित षिविरार्थियों को संबोधित करते हुये सरकार के योजनाओं पर प्रकाष डाला और अंत में मुख्य अतिथि की आसंदी से गौरांग साव ने योजनाओं की गंभीरता को देखते हुये अनुपस्थित रहे विभागों के अधिकारियों को उपस्थित होने के लिये आगाह किया।

Ro.No - 13207/134

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here