Home छत्तीसगढ़ एक बार फिर बाघ की दहशत, ग्रामीण हुआ शिकार

एक बार फिर बाघ की दहशत, ग्रामीण हुआ शिकार

0

 

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
एमसीबी। वनमंडल मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले वनपरिक्षेत्र बहरासी के मोहनटोला में शुक्रवार की तड़के वन्य प्राणी बाघ के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
आपको बता दें की जनकपुर के मोहनटोला में रहने वाला 30 वर्षीय युवक राजेश कुमार सिंह पिता बेन सिंह शुक्रवार की सुबह लगभग 6 बजे अपने मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया हुआ था। मवेशी को चराने के दौरान ही हिंसक बाघ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले से युवक के सिर और दाहिने हाथ मे गंभीर चोट आई है। भैस भैंसों के झुंड के बीच मे आ जाने से बाघ वापस जंगल की ओर भाग गया।
परिजनों और गांववालों को जब घटना की जानकारी मिली तो तत्काल घायल युवक को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। युवक पर बाघ के हमले के बाद खबर लिखे जाने तक वन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की मदद नही की गई है।. ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर बाघ था। हालांकि वन विभाग का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हमला करने वाला जानवर बाघ था या तेंदुआ। उन्होंने बताया कि इलाके में गश्त बढ़ा दी है। लोगों से देखभाल कर ही घर से निकलने को कहा गया है।

Ro No- 13028/187

एमसीबी जिले में आए दिन ऐसी घटनाएं देखने, सुनने को मिलती हैं।यहां पहाड़ और घने जंगल होने की वजह से जंगली जानवर अक्सर गांवों में घुस आते हैं।और लोगों को अपना शिकार बनाते हैं ये इलाका जंगल से सटा हुआ है।इन जंगलो के बाहर कोई ताड़-बाड़ की भी व्यवस्था नहीं की गई है। इस वजह से जंगली जानवर यहां के रिहायशी इलाकों में घुसकर आए दिन लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here