Home छत्तीसगढ़ लावर में धुमधाम से मनाया गया बाबा गुरु घासीदास की जयंती

लावर में धुमधाम से मनाया गया बाबा गुरु घासीदास की जयंती

0

 

मस्तुरी। मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम लावर में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत लावर में किया गया। इस अवसर पर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए , विशिष्ट अतिथि चांदनी भारद्वाज एवं राजकुमारी पटेल ग्राम पंचायत सरपंच रहे दिलीप लहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा महान संत बाबा गुरु घासीदास जयंती की आप सभी लोगो को शुभकामनाएं,भारत भूमि में अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया है। उनमें से एक बाबा गुरु घासीदास है जो मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबा गुरु घासीदास के विचार आज भी प्रासंगिक है, उन्होंने सामाजिक समानता और समरसता का मनखे मनखे एक समान का जो संदेश दिया था। उससे समाज में नई जागृति आई अपने जीवन काल में बाबा के संदेश को जन जन तक पहुंचाया।
हम आप सभी लोगो को बहुत हि बड़ी रत्न बाबा जी के रूप में प्राप्त किये है जिसे पुरी दुनिया मे नाम है,गुरु घासीदास जी ने उस समय समाज में प्रचलित भेदभाव, छुआछूत का विरोध किया और आप हम सबको जागृत किया जिसके फलस्वरूप आज हम त्योहार के रूप में मनाते है।
इस अवसर पर महेंद्र महिलांगे, बाला राम बघेल,कृष्ण कुमार , मुकेश, अरविंद महिलांगे, सुख देव खूंटे, प्रफुल्ल गायकवाड, सतीश महिलांगे, तथा भारी संख्या में ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here