Home Blog थाना भाटापारा शहर, चाकु से मारकर हत्या का प्रयास करने वाले विधि...

थाना भाटापारा शहर, चाकु से मारकर हत्या का प्रयास करने वाले विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को चंद घंटे में पकडा गया

0

Police station Bhatapara city, a delinquent boy struggling with the law who tried to murder by stabbing him with a knife was caught within a few hours.

• * विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को माननीय किशोर न्यायबोर्ड बलौदाबाजार पेश कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया*

Ro No- 13028/187

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 307 भादवि के विधि से संघर्षरत अपचारी बालक को पकड्ने में मिली सफलता।

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिपेश यदु पिता पिरीत यदु उम्र 20 साल साकिन हथनीपारा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा जिला बलौदाबाजार भाटापारा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11/01/2024 को शाम 07 बजे दोस्त राहुल बंजारे रावण भाठा मैदान भाटापारा गये थे मैदान मे सायकल पार्किंग स्थल मे बैठे थे आपस में बात चीत कर रहे थे ठंड का मौसम होने से आग तापने के लिये बांस के लकडी को इकठठा कर आग जला रहा था वही पास मैदान में अभिषेक यदु तथा राहुल यदु घुम रहे थे तथा मोबाइल मे बातचीत कर रहे थे करीब 07/30 बजे अचानक हथनीपारा का वाले विधि से संघर्षरत अपचारी बालक मोटर सायकल होण्डा डिलक्स मे आया और पुरानी रंजिस की बात को लेकर अपने पास रखे चाकु से राहुल बंजारे को जान से मारने की नियत से पीछे तरफ से राहुल बंजारे के दाये हाथ के कंधा के पास तथा पेट के दाये तरफ वार किया तथा वार करने के बाद मोटर सायकल छोडकर वहां से भाग गया मारपीट से राहुल बंजारे को दाया कंधा मे चोट लगा है तथा पेट के दाये तरफ चोट लगकर अत्डी बाहर निकल गया है तथा खुन बह रहा है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से माननीय किशोर न्यायबोर्ड बलौदाबाजार पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में प्रधान आरक्षक दिलीप टोप्पो, आरक्षक उमेश वर्मा, त्रिलोकीनाथ वर्मा का विशेष योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here