Home Blog 22 जनवरी को हर घर दीप जलाएं , रामलला की प्राण प्रतिष्ठा...

22 जनवरी को हर घर दीप जलाएं , रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएं – पूर्वांचल भोजपुरी समाज, रायगढ़

0

Light a lamp in every house on 22 January, celebrate the death anniversary of Ramlala – Purvanchal Bhojpuri Society, Raigarh

रायगढ़ । 22 जनवरी 2024 देश के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। 550 सालों की तपस्या के बाद 22 जनवरी को करोड़ों सनातनियों का स्वप्न पूरा होने जा रहा है। इस पावन दिन को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जायेगा । रायगढ़ जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था पूर्वांचल भोजपुरी समाज ने इस पावन पर्व पर रायगढ़ वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए तन मन धन से दीपोत्सव मनाने का निवेदन किया है । पूर्वांचल भोजपुरी समाज के संरक्षक द्वय प्रशांत पांडे और प्रेम नारायण मौर्य ने अयोध्या धाम में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्रभु श्री राम के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को इतिहास का एक अद्वितीय अध्याय करार देते हुए कहा कि शताब्दियों के संघर्ष और लाखों सनातनियों के बलिदान के कारण हमें इस महान क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है । अतः इस अवसर पर प्रत्येक सनातनी अपने अपने घरों में दीपोत्सव मनाएं और रामलला का स्वागत करें । समाज के अध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने कहा कि यह हमारी पीढ़ी का , हमारे युग का सौभाग्य है कि हम इस महान आयोजन के साक्षी बनने जा रहे हैं । हमारे पूर्वजों के महान बलिदान के कारण ही यह संभव हो सका है । अतः इस महान अवदान को चिर स्मरणीय स्वरूप प्रदान करने के लिए हर घर दीप जलाएं। समाज के उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडे ने बताया कि इस पवित्र अवसर पर समाज की ओर से दुर्गा चौक , सेठी नगर , में प्रसाद वितरण होगा और अयोध्या धाम में होनेवाले समारोह का प्रसारण भी बड़े स्क्रीन पर किया जायेगा।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here