Home Blog भाटापारा पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा बस मालिक एवं ऑटो संघ...

भाटापारा पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा बस मालिक एवं ऑटो संघ की ली गई बैठक

0

Meeting of bus owners and auto association held by Bhatapara police and administration team.

● भाटापारा शहर में समुचित यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के उपायों पर की गई चर्चा
● यातायात के समस्त नियमों का सदैव पालन करने हेतु किया गया निर्देशित

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- दिनांक 12.01.2024 को थाना भाटापारा शहर में आरटीओ प्रभारी अधिकारी भूपेंद्र गावडे, एसडीम भाटापारा नितिन तिवारी, तहसीलदार फेकन टोन्डरे, थाना प्रभारी भाटापारा शहर योगिता खापर्डे, यातायात भाटापारा निरीक्षक प्रवीण मिंज की उपस्थिति भाटापारा ऑटो संघ के पदाधिकारियों एवं बस मालिकों का मीटिंग लिया गया। बैठक में ऑटो, बस एवं अन्य सवारी वाहनों को व्यवस्थित तरीके से रखने हेतु समझाइस दिया गया तथा अपने-अपने समय पर गाड़ियों को पार्किंग में लगाने हेतु बताया गया। बैठक में आपस में एक दूसरे को तथा आमजनों, यात्रियों का ध्यान रखते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाने हेतु बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here