Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के समस्त ग्रामों, नगरों में सभी समाज के लोगों के लिए...

छत्तीसगढ़ के समस्त ग्रामों, नगरों में सभी समाज के लोगों के लिए मंगल भवन बने, विधायक इन्द्र साव ने अपने सम्मान समारोह में दिया सुझाव

0

 

 

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- सर्व छत्तीसगढ़िया महासंघ द्वारा बलौदाबाजार स्थित नगर भवन में जिला स्तरीय निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भाटापारा के विधायक इन्द्र साव के साथ कसडोल के विधायक संदीप साहू व बलौदाबाजार के विधायक व मंत्री टंकराम वर्मा का एक भव्य आयोजन के साथ सम्मान किया गया। जिसमें सर्व छत्तीसगढ़िया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु भी सम्मिलित हुए।

इस गरिमामय आयोजन में उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ी भाषा में संबोधित करते हुए भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कहा कि, मै जम्मो सर्व छत्तीसगढ़िया महासंघ के पदाधिकारी अउ आयोजन समिति ल अतेक बड़े मोर सम्मान खातिर अपन अंतस ले धन्यवाद करथ हंव।

इस अवसर पर भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने बलौदाबाजार के विधायक व मंत्री टंकराम वर्मा से बात करते हुए सुझाव दिया कि, आज हमारे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नगर व ग्रामों के सभी लोग अपने-अपने समाज के लिए सार्वजनिक भवन बनवाने की बात व मांग करते है। हमें ऐसा ना कर हर जगह ग्रामों, नगरों व कस्बो में एक बड़ा मंगल भवन बनवाने की ओर ध्यान देना चाहिए। जहां हर समाज के लोग अपने-अपने आयोजन कर सकें। इस संदर्भ में हमें लोगों को जागरूक करना होगा। श्री साव द्वारा सुझाएं गये इस मुद्दे पर विधायक व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी अपनी सहमति व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here